Kanya Pujan Significance: नवरात्रि का पावन पर्व मां दुर्गा की उपासना का समय होता है. इन नौ दिनों में मां के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि का समापन कन्या पूजन के साथ होता है, जिसे शक्ति और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. कन्या पूजन में छोटी बच्चियों को मां दुर्गा का स्वरूप मानकर उनकी पूजा की जाती है, उन्हें भोजन कराया जाता है और फिर विदा करते समय दक्षिणा दी जाती है. यह दक्षिणा देने की परंपरा सिर्फ एक रिवाज नहीं है, बल्कि इसके पीछे गहरा धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व छिपा है <br /> <br />#KanyaPujan2025 #KanyaPujan #Navratri2025 #DakshinaTips #DurgaPuja #NavratriFestival #KanyaPujanGifts #HinduTradition #FestiveTips #IndianFestivals #NavratriVibes #MaaDurga <br />#DevotionalTips #FestivalCelebration<br /><br />~HT.318~PR.115~ED.120~